ग्वालियर ,स्टंटबाजी और सेल्फी के चक्कर में एक युवक गिरा तिघरा डेम में,पैर फिसलने से हुआ था हादसा,स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू,बमुश्किल बचाई जा सकी युवक की जान,रस्सी के सहारे किया गया युवक को रेस्क्यू,1 मिनिट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,ग्वालियर पुलिस ने की लोगों से अपील,सेल्फी लेने या स्टंटबाजी करने के लिए नहीं डालें अपनी जान जोखिम में,तिघरा थाना क्षेत्र का मामला,हाल ही में पूना में भी सामने आया था दिल दहला देने वाला हादसा,
बाइट – निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर ग्वालियर