जिओ टीवी पर हामिद मीर ने किया अभिनंदन को चाय देने वाले का इंटरव्यू
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत बोलीं, ये तो पुलित्जर पुरस्कार वाली खोज हो गई
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक (Airstrike) की बरसी पर पाकिस्तानी मीडिया में एक बार फिर वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनन्दन वर्तमान और उनका चाय का कप छाए हुए हैं।
पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल जिओ टीवी के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने विंग कमांडर अभिनंदन को चाय पिलाने वाले व्यक्ति का इंटरव्यू किया है। अनवर अली नामक यह शख्श चाय का वही कप लेकर बताता दिख रहा है कि कैसे उसने अभिनंदन को चाय सर्व की थी। अनवर ने इटरव्यू में विंग कमांडर वर्तमान को मेहमान बताया है।
हामिद मीर का यह वीडियो tweet कर पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने मीर का मजाक उड़ाया है। नायला ने लिखा है- “अभिनंदन के लिए चाय किसने बनाई, यह पुलित्जर पुरस्कार दिलाने वाला सवाल हो गया।”
मैं घबराया नहीं था : इमरान
नायला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बालाकोट की बरसी का एक वीडियो भी tweet किया है, जिसमें इमरान कहते दिख रहे हैं कि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक पर न तो वे घबराए थे और न ही पाकिस्तानी आर्मी चीफ को घबराहट हुई थी।
आज ही के दिन पाकिस्तान में गिरा था अभिनंदन का मिग विमान
आज के दिन एक साल पहले भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान में घुसकर उसको सबक सिखाया था. विंग कमांडर अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान अपने पुराने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. उन्होंने पाकिस्तान के पायलट को भी मार गिराया था. इस दौरान अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे.
इस दौरान पाकिस्तान सेना ने भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि भारत के दवाब के आगे पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को झुकना पड़ा था और अभिनंदन को 48 घंटे में वापस करना पड़ा था. एक मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी वाघा बॉर्डर से सीना ताने अपने वतन लौट आए थे. विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान को हवाई मुठभेड़ में धूल चाटनी पड़ी थी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला होता है. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शही हो गए थे. इस हमले को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. लिहाजा 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार किया और पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए. इसमें काफी संख्या में आतंकी मारे गए.
अभिनंदन की चाय हो गई थी फेमस
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) पाकिस्तान में भी अपना छाप छोड़कर आए हैं। पाकिस्तान के किसी इलाके में ‘खान चाय दुकान’ ने विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लगाई थीं। अभिनंदन की तस्वीर के साथ लिखा है ‘ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए.’ यह तस्वीर कई संदेश दे रहा है. यह पाकिस्तान के किस इलाके की तस्वीर है पता नहीं, लेकिन ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स ने इस तस्वीर को शेयर किया। हालांकि यह तस्वीर पाकिस्तान के किस इलाके की है इस बारे में नहीं बताया गया है। यह तस्वीर सही है या फोटोशॉप किया हुआ पता नहीं चल पाया है। अगर यह सही है तो एक चाय वाला ऐसा सोचता है तो इसे बड़ी बात कुछ भी नहीं हो सकता है।
Who made tea for Abhinandan, Pulitzer winning stuff this is..pic.twitter.com/Ux9UcemM52
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) February 27, 2020
This gentleman Anwar Ali made tea for Indian Air Force Pilot Wing Commander #abhinandan he told me “woh mehman tha” no bad words pic.twitter.com/KNby8Q2XpQ
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) February 26, 2020
[…] सीएम कमलनाथ से बात कर मंत्रियों से वन टू वन करने का तय किया है। बावरिया के वन टू वन […]
[…] इस फ्लाइट में जब यात्री सवार हुए तो कबूतर भी उसमें सवार दिखे। प्लेन में […]