Thursday, December 26, 2024
HomeBreaking Newsआकाश, अविनाश, आदर्श को रीना ने क्यों नहीं लिखी चिट्ठीअबोध बच्चों के...

आकाश, अविनाश, आदर्श को रीना ने क्यों नहीं लिखी चिट्ठीअबोध बच्चों के मन में भरे जा रहे गंदे विचार, किताब वापस ले सरकार: बागेश्वर महाराज

छतरपुर। एनसीईआरटी की कक्षा तीसरी की पुस्तक में लवजिहाद जैसे मामले की बात तूल पकड़ती जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अबोध बच्चों के मन में बचपन से ही गंदे विचार भरे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अहमद के स्थान पर अविनाश, आदर्श, आकाश जैसा नामक्यों नहीं हो सकता? रीना ने अहमद को ही पत्र क्यों लिखा? किताब में इस तरह की सामग्री दिए जाने के पीछे भी कोई मकसद हो सकता है। महाराज श्री ने सरकार से सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को तुरंत हटाने की मांग की है।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पुस्तक के एक चैप्टर पर जताई गई आपत्ति के बारे में कहा कि धर्म विरोधियों की ताकत लगातार हावी हो रही है। 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिट्ठी के प्रारूप को समझने में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की गई है उससे तमाम तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं। कक्षा तीन में पढ़ने वाली हिंदू लड़की आखिर मुसलमान लड़के को पत्र क्यों लिखे? छोटे बच्चों में इस तरह की भावनाएं विकसित करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

महाराज श्री ने कहा कि इस तरह के षडयंत्रों को नाकाम करने और सडयंत्रकारियों को कुचलने के लिए किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय नहीं की जा सकती । देश के सभी हिंदुओं को एक स्वर में ऐसी ताक़तों के खिलाफ आवाज उठानी होगी।

बाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,पीठाधिश्वर, बागेश्वर धाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100