मध्य प्रदेश में लगातार सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं ऐसे ही लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के दल बदलने की चर्चाएं तेज हुई थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दल बदल रहे हैं हालांकि इन चर्चाओं पर विराम देने के लिए कमलनाथ ने कहा था कि वह जीवन भर कांग्रेस की सेवा करेंगे।
X पर कमलनाथ ने लिखा मैं जीवन भर कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा
10 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक हैंडल पर लिखा किमैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूँ और मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूँ कि वे सत्य का ही प्रसार करें। एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य और भ्रामक ख़बर चलायी गई है। मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूँ और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा। जो लोग इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए।
पीयूष बबेले बोले कमलनाथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बघेली ने एक हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले श्री कमलनाथ जी के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं। इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं।श्री कमलनाथ @OfficeOfKNath कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश और देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मज़बूत किए हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे।
https://twitter.com/BabelePiyush/status/1855516641360064725?t=G0l46pBlp–cS0_P82HX3g&s=19