सीधी: नवनिर्मित तालाब(शासकीय भूमि) में छुही खुदाई के दरमियान धह जाने से एक महिला की मौत, आदिवासी वनांचल धुआं डोल गांव निवासी महिला अपने बेटे बहु संघ गाई थी दादर टोला में छुही मिट्टी खुदाई करने, खुदाई के दरमियान ऊपरी सतह की मिट्टी ढह जाने से मलबे में छप गई महिला, बेटे बहु ने लगाई गुहार मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मलबे जबतक हटाकर महिला को बाहर निकला तब तक हो चुकी थी मौत, घटना के बाद इलाके में फैली है सनसनी, यहां अवैध रूप से बरसों से चल रही थी छुही मिट्टी खुदाई का काम, जिला प्रशासन जिम्मेदार अफसरने नहीं दिया ध्यान हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी, मझौली थाना के मड़वास चौकी क्षेत्र का है पूरा मामला।