आबकारी विभाग ने लगाई दुकानों पर महिलाओं की ड्यूटी
लिकर व्यवसाइयों ने सरेंडर किए ठेके तो सरकार ने खोली दुकान
भोपाल। आज से भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में शराब की दुकाने खुल चुकी हैं, लेकिन एक नया बदलाव देखने के लिए मिला है। आबकारी विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी व अधिकारी शराब की दुकानों में तैनात हो गई है। यह पहली बार हो रहा है। महिला को जिम्मेदारी देकर शराब सरकारी ठेकों में बिकवाई जा रही है।
दरअसल, शराब कारोबारियों ने दुकानें सरेंडर कर दी थी। जिसके बाद से आबाकारी उपआयुक्त ने विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी व अधिकारियों की ड्यूटी शराब दुकानों के संचालन के लिए लगाई है। यह तस्वीर अब शराब दुकानों पर देखी जा रही है। हालांकि यह व्यवस्था स्थाई तौर पर बनाई गई है। राजधानी की कई शराब की दुकानों में महिला अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें एमपी नगर सहित कई दुकानों में महिला अधिकारियों की तैनाती की गई है।
भोपाल में दिखी लंबी कतारें
करीब पौने तीन माह बाद भोपाल में आज शराब दुकान खुलने के साथ सुबह से इनके सामने लंबी कतार लग गई। नजारा बिल्कुल वैसा ही था, जैसा दिल्ली या किसी अन्य शहर में मदिया दुकान खुलने के साथ दिखा था।
70 साल की बुजुर्ग महिला ने भी खरीदी शराब
भोपाल की एक दुकान पर एक ग्राहक को देख कर शराब विक्रेता और अन्य लोग चौंक गए। करीब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला मास्क बांधे लाइन में लग कर शराब की बोतल खरीद कर ले गई।