Tuesday, March 11, 2025
HomeBreaking NewsMP: महिलाओं का हो रहा आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक सशक्तीकरण

MP: महिलाओं का हो रहा आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक सशक्तीकरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की ग्राम सभाओं को किया संबोधित

बहनों की जिंदगी बदलने का यज्ञ है लाड़ली बहना योजना, इसमें आहुति जरूर डालें

भोपाल। जब तक बहनें सबल नहीं होंगी, सशक्त नहीं होंगी, आत्मनिर्भर नहीं होंगी, आत्मविश्वास से भरी नहीं होंगी, तब तक न कोई देश बन सकता है और न कोई प्रदेश।
यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कही।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में अपनी बात भी रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन भारत में हम देखते हैं कि बहन बेटियों का कितना सम्मान था।
शास्त्रों में भी लिखा है-
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:।
हमारे ऋषियों ने कहा, जहां मां-बहन, बेटी की इज्जत और मान-सम्मान होता है, वहीं भगवान निवास करते हैं।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक सशक्तीकरण के लिए हमने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है।

लिंगानुपात में आश्चर्यजनक सुधार

अब बेटा और बेटी के जन्म का अनुपात बदलने लगा है। योजनाएं कई हैं। बेटी, पैदा हो तो लाडली लक्ष्मी, स्कूल जाए तो किताब है, दूसरे गांव जाए तो साइकिल, स्कॉलरशिप की योजनाएं, फिर 12वीं में प्रथम श्रेणी में पास हो जाए तो गांव की बेटी योजना, उसका लाभ 5 हजार रुपया पाए, शहर में प्रतिभा किरण योजना जिसमें 5 हजार पाए।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में दे रहे छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि
लाडली लक्ष्मी बेटियों को अलग-अलग 5वीं पास करके 6वी, 8वी पास करके 9वी में अलग-अलग राशि देने की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार ने की है। अब कॉलेज में जाए तो साढ़े 12 हजार की व्यवस्था और डिग्री प्राप्त करें तो फिर साढ़े 12 हजार हम दे रहे हैं।

मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भरवा रही सरकार

वीडियो की उच्च शिक्षा पर बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब तो यह भी देखेंगे कि जब बेटी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने तो वह भी फीस मैं भरवाऊंगा।

शिक्षा के बाद विवाह की जिम्मेदारी

सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियां बोझ ना लगे इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत की गई है।बेटी शादी के बाद भांजे भांजियों को जन्म दे तो जन्म देने के पहले 4 हजार और जन्म देने के बाद 12 हजार रुपया देने की अलग व्यवस्था हमारी सरकार ने की है।
बहनों-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए इतनी योजनाएं सिर्फ मध्य प्रदेश में ही बनाई गई हैं।

गुलामी और मुगल काल में कम हुआ बेटियों का सम्मान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुलामी और परतंत्रता के कारण मुगल काल में विशेष परिस्थितियों के कारण बहनों का मान सम्मान कम होता चला गया। इसका एक उदाहरण यह है कि बेटे ज्यादा जन्म लेते हैं, बेटियां कम 1000 बेटों पर 911-12 बेटियां जन्म ले रही थीं।

लाडली लक्ष्मी योजना ने रच कीर्तिमान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात में काफी ज्यादा अंतर था, तब हम भी लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई थी। मुझे खुशी है कि लाडली लक्ष्मी योजना ने चमत्कार किया है, बेटा और बेटियों का अनुपात बदलने लगा है। लेकिन केवल लाडली लक्ष्मी योजना से काम नहीं होगा, इसलिए हमने बहनों की सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किये हैं।

  • इस तरह महिलाओं का सशक्तिकरण कर रही मध्य प्रदेश सरकार*

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव में ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका,जनपद हो,जिला पंचायत हो, सभी जगह महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जा रहा है। इसके कारण चुनकर आने वाली महिलाओं की संख्या 57-58 प्रतिशत हो गई। यह बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ।
शासकीय सेवाओं में आरक्षण से 50% शिक्षकों की भर्ती, 30% आरक्षण पुलिस में भर्ती में दिया जा रहा है।

  • बहनों को देखकर होती थी बेचैनी*

सीएम शिवराज ने कहा कि गांव में, गरीब, मध्यमवर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय, किसान व मजदूर परिवारों से आने वाली बहन बेटियों की हालत देखता था तो मन में बेचैनी होती थी, पीड़ा होती थी। इसलिए 2017 में मैंने पिछड़ी जाति की बेगा फारिया सहरिया बहनों को ₹1000 महीना देने का तय किया। 2018 में सरकार के जाने से वह बंद हो गई थी, पुनः सरकार में आने के बाद मैंने फिर 1000 देना शुरू किया। उनमें उत्साह आया, आत्मविश्वास की वृद्धि हुई। इसी दर्द और पीड़ा से लाडली बहना योजना
निकली है। यह केवल योजना नहीं है, इस सामाजिक क्रांति है। लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह लाडली बहना योजना भी देशभर में ख्याति हासिल करेगी।

जिंदगी बदलने वाली योजना

एम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। 1 हजार रुपए महीने से बहनों की छोटी-मोटी जरूरत पूरी होगी। इसे सफल बनाने में मेरा सहयोग कीजिए।यह सिर्फ मेरा अकेला काम नहीं है, हम सबका मिलकर काम है।

सीएम ने बताई योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान योजना की पात्रता और फार्म भरने की प्रक्रिया भी बताई। ढाई लाख रुपया सालाना से कम की आए हो, 5 एकड़ से कम जमीन हो, परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो, कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। कोई विधायक सांसद, सरपंच न हो, कोई निगम, मंडल बोर्ड की सदस्य न हो, 23 से लेकर 60 साल तक कि विवाहित बहनें ही पात्र हैं। फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 3 जानकारी ही चाहिए है। बहन की या परिवार की समग्र आईडी,आधार नंबर, समग्र आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ग्राम पंचायत में न बढ़ाएं भीड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत में तय करें कि एक साथ ज्यादा बहनें न आये, जितने आवेदन आसानी से भर जाएं उतनी बहनों को बुलाएं। पंचायतों से मेरा आग्रह है की जहां फार्म भरा रहे हैं, वहां बैठने की उचित व्यवस्था रहे। गर्मी का मौसम है इसलिए पानी के पीने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ई-केवाईसी के लिए सरकार कंप्यूटर संचालकों को ₹15 रुपए दे रही है। अगर उसके लिए कोई पैसे मांगे तो 181 नंबर पर शिकायत करें। उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जहां ईकेवाईसी की सुविधा नहीं है, वहां पर कैंप लगाकर यह व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईकेवाईसी इसलिए करवाया जा रहा है ताकि महिला के सही खाते में सही समय पर राशि पहुंच सके। ग्राम पंचायत इस काम के लिए गांव के पढ़े- लिखे बेटे-बेटियों की, स्व सहायता समूह की भी मदद लें। सुविधा अनुसार समय निर्धारित करें, किसी के आवेदन शेष न रहें। हर बहन का खाता खुल जाए। जिस गांव में नेटवर्क की समस्या है, दूसरे गांव में पात्र बहन को ले जाकर आवेदन करवाएं स्थानीय भाषा में लोकगीत, भजन के मध्यम से योजना का प्रचार प्रसार किया जाए।

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

मंत्री ने कहा कि 30 अप्रैल तक आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। फिर एक सूची जांच के पश्चात ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा उपयुक्त स्थान पर चस्पा की जाएगी। किसी को आपत्ति होगी तो ऑनलाइन या लिखित शिकायत लेकर आपत्ति लगा सकता है। 15 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा। 31 मई को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। जून के महीने में राशि की पहली क़िस्त पात्र बहनों के खाते पहुंच जाएगी।

  • जनप्रतिनिधि और जागरूक युवा करें मदद*

मुख्यमंत्री शिवराज ने नागरिकों से इस योजना के लिए अपील भी की। उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों, गांव के बुजुर्ग, गांव के सक्रिय नौजवान, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप, पेसा कोऑर्डिनेटर, जन अभियान परिषद के साथी सभी से अपील है इसमें सहयोग करें।

परेशान होने की जरूरत नहीं पात्र महिलाओं का आवेदन जरूर भरेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनें बिल्कुल परेशान न हों, आप पात्र हैं तो आपका आवेदन भरा जाएगा। आपका यह भाई (शिवराज सिंह चौहान) आपके खाते में राशि पहुंचाएगा यह राशि आपकी जिंदगी बदलेगी। एक तरह से यह बहनों की जिंदगी बदलने का यज्ञ है, इस यज्ञ में अपनी आहुति डालें।

रिपोर्ट : दीपक राय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k