छतरपुर।बाजार मे महिला चोर गिरोह सक्रिय,सराफा दुकानों को बनाती है निशाना, सराफा व्यापारी संजू सोनी की बजरिया स्थित श्री किशोरी जी ज्वेलर्स दुकान से 28000 कीमत के दो सोने के टॉप्स किये चोरी,चोरी की पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी में हुई कैद ,बीडीओ मे साफ दिख रहा है कि दो महिलाएं दुकान मे बैठी युवती आभूषण दिखा रही है ,तभी मौका पाकर सफाई से एक महिला सोने के दो टोप चुराती दिख रही है ,पीडित व्यापारी ने कोतवाली थाने मे की शिकायत
महिलाओं ने ज्वेलर्स दुकान से 28000 कीमत के दो सोने के टॉप्स किये चोरी, घटना CCTV में कैद
