मध्यप्रदेश में हर ट्रक, बस और गाड़ी की होगी चेकिंग
2500 से 3000 रुपये वसूल मजदूरों को ढो रहे हैं ट्रक, वीडियो हुआ वायरल
भोपाल। मजदूरों की वापस लाने और बाहरी श्रमिकों को उनके घर भेजने के प्रयासों के बीच मजदूरों के अवैध परिवहन के मामले भी आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अब हर बस, ट्रक और अन्य गाड़ियों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं।
सतना और ग्वालियर में 3000 रुपये तक प्रति मजदूर किराया लेकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के मामले उजागर होने के बाद आज डिंडौरी से वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सूरत से मजदूर 1.67 लाख में ट्रक कर घर लौटे।
यह भी देखें : शराब तस्करी रोकने चेकपोस्ट पर अफसर तैनात
मजदूरों और अन्य लोगों की इस तरह आवाजाही से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है। जिसे देखते हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मधु कुमार बाबू ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।