मुंबई। भारतीय टीम विश्व कप (Cricket World Cup) के सेमीफाइनल की दहलीज पर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की। आज पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में मैच खेलना है। आपको बता दें कि भारत की मेबजानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 5 मैच जीत लिए हैं। इसी के साथ टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है। टीम को अपना अगला यानी छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलना है। यदि भारतीय टीम वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराती है, तो वो लगभग सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। इसके बाद भारतीय टीम अपना 7वां मैच श्रीलंका के खिलाफ भी जीत लेती है, तो उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने से भारतीय टीम को कोई नहीं रोक पाएगा। भारतीय टीम को अपना 7वां मैच श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को मुंबई में खेलना है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपने 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है। यह मुकाबला रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में खेला गया था। इस हार के साथ ही कीवी टीम का विजय रथ रुक गया है। टीम को 4 मैच के बाद पहली हार मिली है। न्यूजीलैंड अब दूसरे नंबर पर काबिज है। सेमीफाइनल के लिए उसे अपने बाकी बचे 4 में से 2-3 मैच जरूर जीतने पड़ेंगे।