Monday, February 24, 2025
HomeBreaking Newsसड़क पर अश्लीलता का नंगा नाच, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

सड़क पर अश्लीलता का नंगा नाच, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की पहचान तो यूं पिछले राज्यों में है। यहां पर लोग उतने आधुनिक नहीं हुए हैं, जितने बड़े शहरों में हैं, लेकिन अश्लीलता के रंग में रंगने वाले तो कहीं भी हो सकते हैं। मामला बिलासपुर शहर का है। यहां पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कम उम्र का जोड़ा चलती स्कूटी में चिपका-चिपकाई कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है युवक स्कूटी चला रहा है और लड़की पैर डालकर उसकी गोद में बैठी है। हावभाव और गतिविधियों से ऐसा मालूम होता है कि लड़की पूरी तरह नशे में धुत है। ज़रा सी चूक होने पर गंभीर एक्सीडेंट हो जाने की पूरी संभावना है। लेकिन नशे में धुत लग रहे इस कपल को न अपनी जान की चिंता है न औरों की। अव्वल तो दोनो ने हेलमेट नहीं पहना है ऊपर से दोनो नशे में धुत लग रहे हैं। ड्राईवर के पीछे बैठने की बजाय युवती उसकी गोद में बैठी हुई है और शारीरिक प्रेम प्रकट कर रही है। प्रेम प्रकट करना तो बुरा नहीं है पर ज़ाहिर है चलते हुए दुपहिया वाहन में ऐसी स्थिति दुर्घटना का सबब बन सकती है। वायरल वीडियो में दिख रही इस स्कूटी का नंबर CG 28 K 4059 है। ये वीडियो बुधवार 26 अप्रैल रात लगभग 2 बजे का है। यातायात नियमों का उल्लंघन करते इस कपल को पुलिस ग्राउंड के सामने से होते हुए रघुराज स्टेडियम के पीछे इमलीपारा रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड के बाद शिव टॉकीज के सामने से टिकरापारा यादव मोहल्ले तक घूमते हुए देखा गया। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने तुरंत चालक पर कार्रवाई की थी। देखना है कि बिलासपुर की सड़कों पर नियम तोड़ते इस कपल पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k