मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में रहे पदस्थ जिला अस्पताल पहुंचे परिजन
उमरिया – जिले से एक दुखद खबर सामने आई जहां मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला में पदस्थ युवा डॉ राहुल वर्मा शासकीय निवास मानपुर में मृत अवस्था मे मिले। इस घटना की खबर से पूरे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों में शोक की लहर फैल गई।पन्ना जिले के अजयगढ़ के रहने वाले युवा डॉक्टर राहुल वर्मा के मामा गोविन्द वर्मा ने बताया कि हम सुबह 10 बजे मानपुर पहुंच गए थे ये ताला बांधवगढ़ में पदस्थ रहे, आस पड़ोस वाले देखे और बताये की रात में ये आवाज दिये कि भाई मेरे को दर्द हो रहा है, पास में डॉक्टर लोग भी रहे तो बोले कि ठीक है हम देखते हैं और वो लोग देखने लगे उसके बाद 3 बजे करीब रात में ये हादसा हो गया।
अभी मैं पास से नही देखा हूँ, चादर ओढ़े थे जबकि मैं 10 बजे कटनी से आ गया हूँ, वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी ने बताया कि डॉ राहुल वर्मा के साथ मे अन्य चिकित्सक भी रहते हैं, उनके द्वारा बेड के पास में मृत पाया गया और उनके द्वारा निर्णय लिया गया कि मानपुर सीएससी में दिखाया जाए और वहां उनको दिखाया तो डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया, उसके पश्चात उनको जिला अस्पताल लाया गया तो यहां पर भी हमारे चिकित्सकों ने भी देखा और परीक्षण किया एवं मृत घोषित कर दिया। आज जो घटना हुई है यह काफी दुखद है इससे सभी चिकित्सक काफी हतप्रभ है और दुखी है, मृत आत्मा की शांति के लिए हम सभी चिकित्सक प्रार्थना करते हैं कि भगवान अपने श्री चरणों में उनका स्थान दें और जो स्थिति उनके परिवारजनों के लिए उत्पन्न हुई है उनके परिवार जनों को इस वृहद पीड़ा और हृदय विदारक घटना को सहने की शक्ति दें।