ललितपुर। जिले में गांजा का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। एसपी मो.मुश्ताक के कुशल निर्देशन में अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा संजीदगी से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में भी कई महत्वपूर्ण मामलों में पुलिस को सफलता हांसिल हो रही है। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर सदर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने गोविन्द सागर बांध तिराहा-हाईवे के पास से ग्राम ककरूआ निवासी महेन्द्र पुत्र सुल्तान सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने महेन्द्र के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बदमाश को पकडऩे वाली टीम में सदर चौकी प्रभारी उ.नि. आलोक कुमार सिंह, उ.नि. भूपेन्द्र कुमार, का. धीरेन्द्र कुमार, का. अमित राजपूत, का. राकेश कुमार आदि शामिल रहे