उमरिया जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा खुले आम पैकारी करवाई जा रही है और गली गली बिक रही अवैध शराब के चलते महिला बाल विकास के चपरासी की नाली में गिर कर मौत।उमरिया – जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कालोनी में बनी शनि मंदिर के सामने बनी नाली में गिरने से 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की नाली में गिर कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई जिस पर तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को जब नाली से बाहर निकाला तब पता चला कि मृतक महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में प्यून के पद पर पदस्थ सोहन लाल सारीवान उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम लखौरा तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर का निवासी है।प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि मृतक सोहन लाल सुबह किसी परिचित को छोड़ने बस स्टैंड गया था, और लोगों ने बताया कि ये नशे में रहा जिसके चलते लौटते वक्त सम्हल नही सका और नाली में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है, मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से गली – गली अवैध शराब की बिक्री हो रही है जिसके चलते लोगों को शराब लेने दुकान तक नही जाना पड़ता है, होटल, ढाबों, पान दुकान, किराना दुकान सभी जगह सरलता से उपलब्ध हो जाती है और लोग पीकर मौत के गाल में समा रहे हैं। इसका विरोध भाजपा जिलाध्यक्ष भी कर चुके हैं लेकिन अपने फीलगुड के चलते आबकारी विभाग धृतराष्ट्र बना बैठा है और लोग नशे के आदी होते जा रहे हैं।