मौसम की जानकारी (Mausam ki jankari): उत्तराखंड के चमोली जिले के लोहाजंग में रहने वाले लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस पूरे इलाके को बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और 5 के बीच रहेगा। ऐसे में पहाड़ों में भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में 2 से तीन दिनों में ठंड बढ़ सकती है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग, उत्तराखंड में चमोली, मसूरी, मनाली और रोहतांग दर्रा, कुल्लू और सोलंग जैसी इलाकों में बर्फबारी हो रखी है, जिसकी वजह से सड़कों पर बर्फ पड़ी हुई है। जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में भी जनवरी 15 दिनों में कई दिनों तक हिमपात की संभावना है। वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड की वजह से प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।