Monday, December 23, 2024
HomestatesMadhya Pradeshकमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा


कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा


वीडियो कॉलिंग से जाना कोरोना संक्रमित का हालचाल
 


भोपाल : शनिवार, जुलाई 11, 2020, 18:18 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर प्रवास के दौरान मोतीमहल स्थित एकीकृत कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचे। अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी से सुसज्जित स्मार्ट सिटी योजना की इस महत्वपूर्ण इकाई का उपयोग वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर के रूप में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर की क्रियाविधि समझी। साथ ही यहाँ से वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना संक्रमित मरीज श्रीमती मनोरमा बाथम से चर्चा कर उनका हालचाल जाना ।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती मनोरमा से कहा कि आप जल्द ही स्वस्थ होकर अपने बच्चों व परिजनों के साथ घुल-मिलकर रह सकेंगी। मुख्यमंत्री से अपनत्व पाकर खुश मनोरमा ने बेझिझक अपने स्थानांतरण की माँग मुख्यमंत्री के सामने रख दी। बाबा कपूर के पास किलागेट निवासी श्री राकेश बाथम की धर्मपत्नी मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में ग्वालियर जिले से बाहर पदस्थ हैं और ग्वालियर तबादला चाहती हैं। श्रीमती मनोरमा बाथम की कोरोना जाँच रिपोर्ट 4 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। बच्चे छोटे होने के कारण उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा मुहैया कराई गई है।

मुख्यमंत्री ने कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के काम करने के तरीकों को विस्तार से समझा। उन्होंने खासतौर पर कंट्रोल सेंटर में प्राप्त शिकायतों के निराकरण, लॉकडाउन हटने के बाद मॉनीटरिंग व्यवस्था एवं संक्रमित मरीजों का फॉलोअप इत्यादि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर की क्रियाविधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सेंटर से जिले के बॉर्डर की निगरानी भी की जाती है। लॉकडाउन हटने के बाद नाकों पर हो रही स्क्रीनिंग एवं बाहर से आए लोगों पर निगरानी इस सेंटर के जरिए रखी जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जाता है कि किन मरीजों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया एवं मेडीकल स्टोर से दवाएं ली। इस नियंत्रण कक्ष से सहायता प्राप्त करने के लिए 24X7 हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गये हैं। इन नम्बरों पर हर दिन नागरिक कोरोना से सम्बंधित ज़रूरी जानकारी, सूचना और सहायता के लिये संपर्क करते हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का वर्गीकरण किया जाता है। उन शिकायतों का निराकरण सबसे पहले किया जाता है जो लोगों के जीवन से सीधे संबंधित है। कंट्रोल रूम में अब तक 30 हजार शिकायतें व माँग दर्ज हो चुकी हैं। अधिकारी द्वय ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि स्मार्ट सिटी के कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किये जा रहे अपडेट और गाइडलाईन के अनुसार लाइव माँनिटिरिंग कर ग्वालियर जिले में कोरोना के प्रभाव को रोकने का सफल प्रयोग किया गया है।

शहर में कोविड 19 के मरीजो के आधार पर कन्टेनमेंट जोन की 24 घंटे निगरानी इस सेंटर के जरिए हो रही है। कमांड सेंटर पर उपलब्ध कराये गये डेटा के आधार पर इंसिडेंट कमांडर द्वारा कार्यवाही की जाती है।

मोतीमहल के हेरिटेज भवन को उसके वास्तविक स्वरूप में सहेजकर स्मार्ट सिटी के कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर का निर्माण किया गया है। जिससे शहर में उपलब्ध विभिन्न सुविधाएँ समाहित कर एक ही स्थान पर मुहैया करायी जा रही है। इस सेंटर पर एकीकृत कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से परिवहन, जल, अग्नि पुलिस, मौसम विज्ञान, ई-गर्वनेंस जैसे विभिन्न विभागों से प्राप्त जानकारी का एक मंच पर समाधान और विश्लेषण किया जा रहा है।

कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व श्रीमती इमरती देवी, राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी उपस्थित थे।


राजेश बैन/हितेन्द्र भदौरिया


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100