Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhकोरबा: सोवियत रूस के सहयोग से बने पॉवर प्लांट में घुसे 50...

कोरबा: सोवियत रूस के सहयोग से बने पॉवर प्लांट में घुसे 50 से अधिक नकाबपोश चोर, लाखों की चोरी

हाइलाइट्स

सोवियत रूस के सहयोग से कोरबा में बने 200 मेगावॉट पॉवर प्लांट में बड़ी चोरी.
CSEB के पॉवर प्लांट में एक साथ लगभग 50 चोरों ने मिलकर चोरी को दिया अंजाम.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद. 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

कोरबा. कोरबा में CSEB के 200 मेगावाट पावर प्लांट में 50 से अधिक नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया. सुरक्षा में तैनात गार्ड को डरा धमका कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल, CSEB पुलिस ने चोरी के मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

तस्वीरों में साफ तौर से दिख रहा है कि ये कोई मामूली चोर नहींं, बल्कि बेहद शातिर और चालाक गिरोह के चोर हैं. चोरी की यह वारदात सोवियत रूस के सहयोग से बने और कोरबा में बंद हो चुके 200 मेगावाट पॉवर प्लांट में हुई.  गत 19 नवंबर की रात 50 से अधिक चोर घुस गए. सुरक्षाकर्मियों को बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए बंधक बना लिया. जिसके बाद ये बदमाश अपने काम की चीजों को देखने लगे और मेटल रूम का ताला तोड़कर वहां रखे तांबे के करीब 6-7 टन के सामान गिरोह के सदस्य उठाकर ले गए.  चोर गिरोह के जाने  के बाद गार्डो ने कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी. वहीं, कबाड़ चोरी की हरकतें इस परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं.

दरअसल, मध्यप्रदेश के शासनकाल में सोवियत रूस के सहयोग से 60 के दशक में कोरबा में बना 200 मेगावाट पॉवर प्लांट अब बंद हो चुका है. इस प्लांट के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षागार्ड मौजूद है. मगर ऐसा लगता है कि विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के स्थानीय बिजलीघर की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिए गए हैं. खबर के मुताबिक 19 नवंबर की मध्य रात्रि लगभग डेढ़ घंटे तक यहां शातिर चोरों ने डेरा डाला और कीमती सामान को देखने परखने के बाद चुरा ले गए.

आपके शहर से (कोरबा)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 9 करोड़ में बना 200 सीटों वाला वूमन हॉस्टल; मगर रहने के लिए केवल एक आवेदन

सीसीटीवी के फुटेज बताते हैं कि सभी अराजक तत्व पहचान छिपाने के लिए गर्म कपड़े और चेहरे पर नकाब लगाकर या पहुंचे थे, चोरों की यहां पर एंट्री धमाकेदार तरीके से हुई और आधी रात को लगभग मेला जैसा माहौल बना रहा. मेंटल हाउस और एक अन्य स्थान पर चोरों ने पहुंचने के बाद सामान को सेलेक्ट किया और उठा कर चलते बने. यहां पर लगे सीलिंग फैन को उन्होंने सस्ता सामान समझकर छोड़ दिया.

पॉवर प्लांट में इस तरह की चोरी से बिजली अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं. जिस अंदाज में यह घटना हुई, उससे रात्रिकालीन ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मी काफी दहशत में हैं. चोरी के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. प्लांट में डिसमेल्ट का काम चल रहा है, इसमें स्क्रैप मटेरियल निकालने का काम चिनार स्टील सिग्मेंट प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी डिसमेल्ट के दौरान निकलने वाले तांबा के सामान कीमती उपकरणों को मेटर रूप में सुरक्षित रखती है, जहां सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात किए गए हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100