Friday, February 7, 2025
HomestatesMadhya Pradeshगाँव वालों ने बंद किये अपने गाँव के रास्ते

गाँव वालों ने बंद किये अपने गाँव के रास्ते

कहानी सच्ची है


गाँव वालों ने बंद किये अपने गाँव के रास्ते


 


भोपाल : सोमवार, अप्रैल 20, 2020, 21:54 IST

ग्रामीण भी अब कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सामने आने लगे हैं। शुजालपुर जिले में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों में संरपच के साथ मिलकर बेरिकेट्स लगाकर गाँव में आने वाले रास्तों को बंद किया है। ग्रामीण युवक इन रास्तों पर पहरेदारी कर रहे हैं।

गाँव के लोगों को समझ आ गया है कि यदि बाहर का कोई भी व्यक्ति उनके गाँव में आया और वह संक्रमित हुआ, तो पूरे गाँव में संक्रमण फैल जाएगा। इसी बात को लेकर जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत अमलावती, पटलावदा एवं रिछोदा के सरपंच एवं ग्रामीणों ने निश्चय किया कि उनके गाँव में कोई भी बाहर का व्यक्ति नहीं आएगा। उन्होंने गाँव में आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। गाँव में बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। बाहर जाने वाले लोगों को भी जाने से रोकने के लिए बेरिकेट्स लगाए गए है। इनके लिए गाँव के युवाओं की टीम गठित की गई है।

ग्राम पंचायत पटलावदा, रिछोदा में भी गाँव के युवाओं की मदद से जनपद पंचायत कालीपीपल, शाजापुर एवं कालापीपल के गाँवों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता बढ़ी है और उन्होंने भी ग्राम में आने वाले रास्तों को बंद कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है। बाहर से आने वाले गाँव के लोगों को क्वारेन्टाइन करने का भी प्रबंध गाँव में ही किया गया है।


मनोज खरे


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k