Saturday, March 15, 2025
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ः कागज की पुड़िया में छुपा रखा था 25 लाख का हीरा, ओड़िशा...

छत्तीसगढ़ः कागज की पुड़िया में छुपा रखा था 25 लाख का हीरा, ओड़िशा सीमा पर पकड़ा गया तस्कर | raipur – News in Hindi

छत्तीसगढ़ः कागज की पुड़िया में छुपा रखा था 25 लाख का हीरा, ओड़िशा सीमा पर पकड़ा गया तस्कर

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक
हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की गरियाबंद पुलिस ने ओड़िशा (Odisha) की सीमा के नजदीक से एक हीरा तस्कर (Diamond smuggler) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 171 नग हीरा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरा (Diamond) तस्कर से 25 लाख रुपए कीमत के 171 नग हीरे बरामद किया हैं. पुलिस ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और ओड़िशा (Odisha) की सीमा पर पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी कर हीरा तस्कर नूतन पटेल (55) को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने आरोपी से 171 नग हीरा बरामद किया है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बहुमूल्य हीरा बेचने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा है. सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी देवभोग को टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक हर्षवर्धन बैस ने ग्राम कैटपदर ओडिशा बार्डर के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा. आरोपी नूतन पटेल (55 वर्ष) गोडाल थाने के सीनापाली जिला नुआपाड़ा (ओडिशा) का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास 171 नग हीरे मिले.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर उसके खिलाफ थाना देवभोग में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नूतन पटेल ने नीले रंग की प्लास्टिक झिल्ली के अंदर एक सफेद कागज की पुड़िया में 4 बड़े और 167 छोटे कुल 171 नग हीरे छुपा रखे थे. इन हीरों की कीमत बाजार में करीब 25 लाख रुपए है. पुलिस ने हीरे के साथ-साथ आरोपी की मोटरसाइकिल सीजी 05 डब्ल्यू, 9467 जब्त कर ली. साथ ही उसके पास से नगद 30,000 रुपए भी बरामद किए हैं. देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई से हीरा तस्कर गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि इस धंधे से जुड़े और लोगों तक पहुंचा जा सके.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k