सौरभ तिवारी/बिलासपुर. स्वादिष्ट खाना और मन भर क्वांटिटी ये दोनों चीजें एक साथ कम ही जगह मिलती है. ऐसा ही एक डेस्टिनेशन बिलासपुर में है, जो शहर के लोगों की अब पसंद बन गया है. बिलासपुर के लोगों को मनपसंद स्वाद और भरपेट क्वांटिटी देने का काम बिलासपुर का ताज बिरयानी कर रहा है. शहर के तैयबा चौक पर स्थित ताज बिरयानी की सबसे खास बात यह है कि यहां आप जितना चाहें उतना खा सकते हैं.
तैयबा चौक पर मौजूद ताज बिरयानी में Unlimited Biryani आपको मिलेगा. जी हां, ताज बिरयानी में आने वाले लोगों को यहां 100 रुपए में अनलिमिटेड बिरयानी मिलती है. यहां आप जितना चाहें, उतना खा सकते हैं. ताज बिरयानी ये खास ऑफर अपने ग्राहकों के लिए चलाता है. अच्छी बात यह है कि यहां क्वांटिटी तो अनलिमिटेड है, लेकिन साथ ही साथ क्वालिटी और स्वाद से कोई समझौता नहीं किया जाता. यहां मिलने वाली बिरयानी स्वाद में भी लाजवाब होती है.
ताज बिरयानी में ये खास ऑफर चिकन बिरयानी पर ही मिलता है. आप यहां बैठ कर जितना चाहें उतना खा सकते हैं. इस खास ऑफर की वजह से ताज बिरयानी शहर में चर्चित है और लोग यहां शहर के कोने कोने से बिरयानी खाने के लिए पहुंचने हैं. यहां बिरयानी को बहुत ही सलीके से गार्निश कर सर्व किया जाता है. साथ ही मिलने वाली ग्रेवी और खट्टी चटनी भी स्वादिष्ट है.
.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 21:08 IST
Source link