Tuesday, February 4, 2025
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली: आज आएंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए लगाई गई 21...

दिल्ली: आज आएंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों के लिए लगाई गई 21 DTC बसें – Delhi railway station dtc bus lockdown passengers up border

  • दिल्ली में स्पेशल ट्रेनों का आना जारी
  • स्टेशन पर की गई डीटीसी बसों की व्यवस्था

कोरोना संकट के बीच स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गई हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर ही डीटीसी की बसें तैनात की गई हैं हालांकि ये बसें सिर्फ बॉर्डर तक का ही सफर करा रही हैं.

कोरोना संकट काल में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देश के अलग-अलग शहरों से पंद्रह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली को जोड़ रही हैं. लेकिन इस बीच यात्रा कर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों के सामने एक और संकट भी है वो है घर जाने का. क्योंकि अभी कोई सार्वजनिक वाहन चल नहीं रहा है और जो है वो काफी महंगा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से स्टेशन के पास DTC की बसों को लगाया गया है. ताकि स्टेशन से लोगों को आगे पहुंचाया जा सके, हालांकि ये बसें भी दिल्ली के अलग-अलग रूट के अलावा यूपी-हरियाणा बॉर्डर तक ही छोड़ रही हैं.

डीटीसी की ओर से जो बसें चलाई जा रही हैं उन्हें अंबेडकर स्टेडियम या फिर शिवाजी स्टेडियम तक ड्रॉप किया जा रहा है. जहां पर कुछ अन्य ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है. डीटीसी के मुताबिक, गुरुवार को कुल 29 राउंड बसें चलाई गईं जिनमें दो ट्रेनों के यात्रियों को छोड़ा गया.

डीटीसी के सीनियर मैनेजर जीके शर्मा ने बताया कि आज सात ट्रेनें दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी, इनके लिए 21 बसों को लगाया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

गौरतलब है कि 12 मई से जो स्पेशल ट्रेनें शुरू हुई हैं, उसमें हजारों की संख्या में यात्री अबतक सफर कर चुके हैं. रेलवे के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के लिए सवा दो लाख से अधिक लोगों ने टिकट बुक करवाया हुआ है.

हालांकि, डीटीसी की बसों की जो व्यवस्था की गई है वो सिर्फ बॉर्डर की ओर से है. ऐसे में अगर किसी को दिल्ली से आगे कहीं जाना है तो उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, या तो वो पैदल ही सफर कर रहा है या फिर टैक्सी में हज़ारों रुपये भरकर जाना पड़ रहा है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k