Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली: कोरोना से जंग के लिए उपराज्यपाल ने नियुक्त किए तीन अधिकारी...

दिल्ली: कोरोना से जंग के लिए उपराज्यपाल ने नियुक्त किए तीन अधिकारी – Delhi corona virus lock down lg anil baijal appointed three officers for co ordination

  • उदित प्रकाश राज डाटा कलेक्शन के नोडल अधिकारी होंगे
  • वहीं रवि धवन केंद्रीय सरकारी अस्पतालों का तालमेल देखेंगे

दिल्ली समेत पूरे देश में अनलॉक-1 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. दिल्ली के अस्पतालों के बेड की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ऐप भी लॉन्च की है. अब इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी बड़ा फैसला किया है.

अनिल बैजल ने विभिन्न अस्पतालों के बीच तालमेल बैठाने के लिए तीन अधिकारियों की नियुक्ति की है. उदित प्रकाश राज डाटा कलेक्शन के नोडल अधिकारी होंगे और प्राइवेट कोविड अस्पतालों के बीच समन्वय का काम देखेंगे. वहीं रवि धवन को केंद्रीय सरकारी अस्पताल (एम्स, सफदरजंग और आरएमएल) के बीच तालमेल की जिम्मेदारी दी गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जबकि एस एम अली दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल के डाटा को को-ऑर्डिनेट करेंगे. दिल्ली सरकार पहले ही कोरोना मरीजों से संबंधित आकंड़े छिपाने के आरोपों का सामना कर रही है. ऐसे में राज्यपाल के द्वारा तीन अधिकारियों की नियुक्त करना अपने आप में बड़ा फैसला है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ऐप से मिलेगी खाली बेड की जानकारी-

दिल्ली कोरोना APP के जरिए कोई भी व्यक्ति ये जानकारी ले पाएगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति को कोरोना से जुड़ी कुछ दिक्कतें आती हैं, तो वह तुरंत उस अस्पताल में संपर्क कर सकता है. अस्पताल में कोरोना बेड के अलावा ये ऐप वेंटिलेटर की जानकारी भी देगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

सरकार ने दिल्ली कोरोना ऐप के अलावा इसकी एक वेबसाइट भी लॉन्च की है. https://coronabeds.jantasamvad.org इस पर जाकर पूरी जानकारी ली जा सकती है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100