- आधी रात गोलियों की आवाज से गूंजी गीता कॉलोनी
- एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली
दिल्ली पुलिस ने बीती रात एक एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश को धरदबोचा. इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. आखिरकार पुलिस ने मकोका में वॉन्टेड भगोड़े बदमाश को गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एनकाउंटर दिल्ली के शाहदरा जिले में हुआ. जहां गीता कॉलोनी इलाके के लोग उस वक्त सकते में आ गए, जब उन्हें एक के बाद एक गोलियों की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जब बाहर निकल कर देखा तो उन्हें मौके पर पुलिस नजर आई. पकड़े गए बदमाश की पहचान मकोका में वांटेड राशिद तरफ शिबू के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक राशिद पर हत्या के प्रयास और लूट के करीब 25 मामले दर्ज हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शाहदरा जिले के स्पेशल स्टॉफ को सोमवार देर रात ही राशिद की जानकारी मिल गई थी. पुलिस को खबर मिली थी कि 25 मामलों में शामिल और मकोका के तहत वांटेड राशिद गांधी देर रात नगर पुश्ता रोड होते हुए लोनी, गाजियाबाद जाएगा. इसके बाद पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी.
जब पुलिस को बाइक पर सवार राशिद उर्फ शिबू नजर आया तो पुलिस ने उसे तुरंत रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस के मुताबिक राशिद ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगा. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. एक गोली राशिद के पैर में घुटने के नीचे लगी और राशिद बाइक समेत गिर पड़ा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
पुलिस के मुताबिक राशिद ने 4 राउंड गोली चलाई, जबकि पुलिस ने जवाब में 5 राउंड गोली चलाई. पुलिस ने राशिद के पास से 18 जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक राशिद ने पुलिस पर चार राउंड गोली चलाई थी. जिसमें से 2 गोली पुलिस के दो जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. लेकिन कोई भी जवान घायल नहीं हुआ.