आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी के फॉर्मूले को विधानसभा से मंजूरी मिल गई है. जगन मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग में तीन राजधानियों से जुड़े बिल को मंजूरी दी गई, जिसके बाद यह बिल विधानसभा में पेश हुआ और सोमवार देख शाम ध्वनि मत से पास हो गया. प्रस्ताव में विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुरनूल को न्यायिक राजधानी की बात है. देश के इतिहास में यह पहला राज्य होगा जहां की तीन-तीन राजधानी होगी. इससे पहले अब तक महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश की दो राजधानी होती रही हैं.