ललितपुर। देर रात रविवार को उत्तर प्रदेश के 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये। जिनमें ललितपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है तो वहीं आईपीएस निखिल पाठक को कानपुर नगर अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट से ललितपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के रूप में निखिल पाठक की यह प्रथम नियुक्ति है। युवा होने के साथ ही नये कार्यों में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाते हुये अनसुलझे मामलों का जल्द पटाक्षेप होने की संभावनायें भी बढ़ जायेंगी।
निखिल पाठक होगें जिले नए एसपी ,प्रमोद कुमार को भेजा डीजी मुख्यालय लखनऊ
