Sunday, February 23, 2025
HomeThe Worldनेपाल ने विवादित मैप को दी मंजूरी, भारत के इन इलाकों को...

नेपाल ने विवादित मैप को दी मंजूरी, भारत के इन इलाकों को बताया अपना हिस्सा

नई दिल्ली: भारत (India) के पड़ोसी नेपाल (Nepal) ने अपने देश के नए विवादित मैप (Controversial map) को मंजूरी दी है, जिसमें भारतीय सीमा के कम से कम तीन इलाकों को नेपाल में दिखाया गया है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्‍व में कैबिनेट की बैठक में सोमवार को इस विवादित नक्शे को मंजूरी दी गई. नेपाल के नए मैप के मुताबिक, लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी नेपाल में हैं, जबकि ये इलाके भारत में आते हैं.

बीते सप्ताह नेपाल के राष्ट्रपति (Nepal President)  ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नए मैप में उस इलाकों को दिखाया जाएगा, जिसे हम अपना मानते हैं.  राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidhya Devi Bhandari)  ने कहा था कि लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी इलाके नेपाल में आते हैं और इन्हें फिर से बसाने के लिए ठोस कदम भी उठाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा था, ‘नेपाल के आधिकारिक मैप में इन सभी इलाकों को शामिल किया जाएगा.’ 

ये भी पढ़ें: FDA की चेतावनी के बावजूद, कोरोना से बचने के लिए ये दवा ले रहे डोनाल्ड ट्रंप

बीते दिनों काठमांडू ने जताई थी आपत्ति

पिछले दिनों रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने धारचूला से लिपुलेख तक नई रोड का उद्घाटन किया था. इसका काठमांडू ने विरोध किया था. इस सड़क से कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों को कम समय लगेगा. जिसके बाद नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मामले को उठाया था. इस संबंध में भारत ने जवाबा में अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा था कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हाल ही में बनी पूरी रोड भारत के इलाके में हैं.

भारत और नेपाल (India-Nepal Dispute) के बीच चल रहा विवाद कोई नई बात नहीं है. आपको बता दें कि साल 1816 में सुगौली की संधि के तहत, नेपाल के राजा ने कालापानी और लिपुलेख समेत अपने कुछ इलाकों के हिस्सों को ब्रिटिशों को सौंप दिया था.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k