- ऐसे लोगों को खुद टेस्ट कराने का निर्देश
- जमात में शामिल 445 लोगों का पता चला
पंजाब में तबलीगी जमात के 22 लोग ऐसे हैं, जिनकी कोई खोज-खबर नहीं है. ये लोग दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे हैं. अब सरकार ने इन लोगों को 24 घंटे की डेडलाइन देकर बोला है कि वे खुद सामने आएं और जांच कराएं. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 24 घंटे की डेडलाइन जारी की गई है.
पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली की मरकज में हिस्सा लेने वाले लोगों से कहा है कि वे आगे आएं और जांच कराएं, अन्यथा आपराधिक कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जमात के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं. अगर ऐसा नहीं करते हैं और खुद को छिपाए रखते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है. एक आंकड़े के मुताबिक, तकरीबन 467 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली की जमात से पंजाब लौटे हैं. इनमें से कुछ लोगों की खबर नहीं है. उन्हें ढूंढने का काम चल रहा है लेकिन सरकार ने आग्रह किया है कि ऐसे लोग स्वेच्छा से सामने आकर अपनी जांच कराएं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
दिल्ली से लौटे 476 लोगों में 445 लोगों का पता लगाया जा चुका है, जबकि 22 लोग ऐसे हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इन लोगों की काफी चिंता है क्योंकि इनसे प्रदेश के अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है. इसे देखते हुए प्रशासन का कहना है कि खुद सामने आएं और अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाएं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जो लोग जहां भी हैं, वहीं किसी नजदीकी अस्पताल में खुद की जांच करा लें ताकि संक्रमण का पता चल सके.
अभी तक जमात के कुल लोगों में 350 के सैंपल टेस्ट लिए गए हैं. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 111 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी 227 लोगों की रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है. यह संख्या बड़ी है, इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि पंजाब में कोविड-19 की असली स्थिति क्या है.