- बालाकोट-मंजाकोट में पाक की नापाक हरकत
- छोटे हथियारों से की गोलीबारी और दागे मोर्टार
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता. पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के बालाकोट और मंजाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
पाकिस्तानी सेना ने पहले पुंछ जिला के बालाकोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. बाद में पाक ने राजौरी में मंजाकोट क्षेत्र को भी निशाना बनाया. जिस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में रविवार को दिन में मुठभेड़ हुई, जहां हुए विस्फोट में कम से कम सात नागरिक घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
इस एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है. हालांकि इस ऑपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं. शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें