भिलाई, छत्तीसगढ़। भिलाई नगर निगम के राजस्व में कमी और व्ययभार में वृद्धि की मार झेल रहे निगम प्रशासन ने बकायादारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जल कर और संपत्ति कर के बकायादारों को डिमांड नोटिस भेजा जा रहा है। वहीं लंबे समय से जल कर की राशि जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। भिलाई के मशहूर हॉस्पिटल अपोलो बीएसआर पर अब संपतिकर का संकट आ गया है। निगम ने जहां लगभग 57 लाख रुपए के बकाया संपतिकर की डिमांड नोटिस हॉस्पिटल को जारी किया गया है। वहीं अस्पताल ने अब तक अपने डॉक्टर्स और स्टाफ के एक साल के बकाया वेतन भी नहीं दिए हैं। कलेक्टर की मध्यस्थता में समय पर वेतन देने की बात स्वीकारने के बाद भी प्रबंधन ने अब तक वेतन नहीं दे पाया, वहीं हॉस्पिटल के लाखों रुपए के बिजली बिल भुगतान भी प्रबन्धन ने नहीं किया है। हॉस्पिटल की बिल्डिंग को अन्य किसी हॉस्पिटल को किराए पर देने के बाद अब निगम ने भी अपने बकाया सम्पत्तिकर की मांग की है और जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही जलकर जमा नहीं करने वालों पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है।