Sunday, April 20, 2025
HomestatesBundelkhandबारिस से खराब फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी संयुक्त टीम :...

बारिस से खराब फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी संयुक्त टीम : डीएम


राजस्व, कृषि व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर फसलों में नुकसान देखेंगे
टोलफ्री नम्बर 1800-889-6868 पर किसान फसलों में नुकसान की सूचना दें
 तहसीलवार बीमा कम्पनी के नामित प्रतिनिधियों के फोन नम्बरों पर सूचित करें

ललितपुर। जनपद में वर्षा के कारण फसलों को हुई क्षति के दृष्टिगत भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को क्षति का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा दिलाये जाने का अनुरोध किया गया, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा तहसीलवार सर्वे टीम गठित करते हुए क्षेत्र में फसलों की क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से अपील की है कि फसल क्षति के सम्बंध में कोई भी शिकायत या जानकारी के लिए टोलफ्री नम्बर 1800-889-6868 या तहसीलवार बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से नम्बरों पर वार्ता कर सकते हैं।
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलवार सर्वे टीम में सम्बंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को नामित किया गया है। तहसीलवार बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों में तहसील ललितपुर के लिए प्रदीप तिवारी-7068721764, अंकित अवस्थी-7897606500, विवेक मिश्रा-9765773432, तहसील महरौनी के लिए यादवेन्द्र सिंह-7247688446, तहसील पाली के लिए मलखान सिंह-870700931, पुष्पेन्द्र सिंह-8887717261, तहसील मड़ावरा के लिए हरेन्द्र सिंह-7668905673 तथा तहसील तालबेहट के लिए राजेन्द्र तिवारी-8090099849 एवं प्रदीप बचकैयन-9415761070 को नामित किया गया है। उक्त टीम तहसीलवार अपने-अपने क्षेत्रों में फसल क्षति का आंकलन करेगी और रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k