Tuesday, December 24, 2024
HomestatesUttar Pradeshमरने से पहले पाकिस्तान जाने चाहते थे ऋषि कपूर, ट्वीट पर जताई...

मरने से पहले पाकिस्तान जाने चाहते थे ऋषि कपूर, ट्वीट पर जताई थी इच्छा – Rishi kapoor tweeted about jammu kashmir and going to pakistan once before dying tmov

ऋषि कपूर की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच गम का माहौल है. ऋषि के जाने से उनके परिवार सहित देशभर में शोक की लहर फैली है. ऐसे में लोग अपने फेवरेट सितारे और बॉलीवुड स्टार्स अपने दोस्त और आइकॉन को याद कर रहे हैं और उनके बारे में किस्से सुना रहे हैं.

ऋषि कपूर को एक बेबाक और जिंदादिल इंसान के रूप में जाना जाता था. साथ ही वे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी काफी एक्टिव थे. ऋषि हमेशा किसी भी मामले में अपनी राय बेबाकी से रखते थे. ऐसे में 3 साल पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में एक ट्वीट किया था, जिसकी वजह से यूजर्स उनसे नाराज हो गए थे. ऋषि ने ये भी कहा था कि वे एक बार पाकिस्तान जाना चाहते हैं.

ये बात जब की है जब जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कश्मीर को आजाद करने की बात को गलत बताया था. फारूक ने कहा था कि कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है वो उन्हीं का है और ये बात कभी नहीं बदलने वाली भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच कितने भी युद्ध हो जाएं.

जैकलीन और यूलिया संग मिलकर गरीबों को राशन पहुंचा रहे सलमान खान, Video

पाकिस्तान जाना चाहते थे ऋषि कपूर

इस पर ऋषि कपूर ने फारूक की बात पर सहमती जताते हुए ट्वीट किया था. इसके साथ ही कहा था कि वे मरने से पहले एक बार पाकिस्तान जाना चाहते हैं. उन्होंने लिखा था, ‘फारूक अब्दुल्लाह जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर. जम्मू और कश्मीर हमारा है और PoK उनका है. यही तरीका है हमारी मुश्किल को सुलझाने का. इस बात को अपना लिया जाए. मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान जाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे हमारे खानदान की शुरुआत कहां से हुई वो देखें. बस करवा दीजिए. जय माता दी.’

बता दें कि कपूर खानदान का एक घर पाकिस्तान के पेशावर में है. इस घर को 1918 और 1922 के बीच में पृथ्वीराज कपूर के पिता देवन बशेस्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. पृथ्वीराज कपूर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले कपूर खंडन के पहले सदस्य थे. भारत-पाक के बंटवारे के बाद कपूर खान भारत में बस गया था.

शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन कॉन्सर्ट में गाया गाना, बेटे अबराम ने कहा- बहुत हो गया

बात करें ऋषि कपूर की तो फिल्म इंडस्ट्री और कपूर परिवार ने 30 अप्रैल को उन्हें खो दिया. ऋषि दो साल से कैंसर से पीड़ित थे और अपना इलाज करवा रहे थे. ऋषि के जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री से शोक जताया था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100