Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले, एक दिन में 99...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले, एक दिन में 99 लोगों ने गंवाई जान – Maharashtra corona virus cases updates 24 hours death toll

  • महाराष्ट्र में कोरोना के केस 66 हजार के करीब
  • अब तक 2197 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2940 नए मामले सामने आए हैं और 99 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के सबसे मामले महाराष्ट्र में ही हैं और इसकी संख्या में हर रोज इजाफा होता जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 65 हजार 168 हो गई है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से अब तक 2197 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 1 हजार 84 मरीजों को अस्तपाल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में अब तक 28 हजार 81 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के 34 हजार 881 एक्टिव केस हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में यहां पर 1510 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 54 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना के कुल 38 हजार 442 केस हैं. इसमें से 20 हजार 845 एक्टिव हैं. अब तक 16 हजार 364 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. मुंबई में कोरोना से अब तक 1227 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की डबलिंग रेट अब 17.5 दिन है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 43.07 फीसदी है. वहीं मृत्यु दर 3.37 फीसदी है. राज्य में 5 लाख 51 हजार 660 लोग होम क्वारनटीन हैं. महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़े हैं. 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में कोरोना के कितने केस

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है. देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100