- कोरोना से जूझ रही मुंबई पर पड़ी दोहरी मार
- चक्रवाती तूफान निसर्ग ने और बढ़ाई मुश्किल
- 200 मरीजों को वर्ली के कोविड सेंटर शिफ्ट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रही मुंबई में अब चक्रवाती तूफान निसर्ग कहर बरपा रहा है. इस चक्रवाती तूफान का प्रकोप कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्थायी सेंटर पर दिख रहा है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि चक्रवाती तूफान निसर्ग के प्रकोप को देखते हुए मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड कोविड सेंटर से 200 से ज्यादा मरीजों को वर्ली के डोमे कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
आजतक से बातचीत में वर्ली के डोमे कोविड सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि हम पहले ही मुश्किलों से जूझ रहे थे. अब हालात और खराब हो गए हैं. फिलहाल हमारे यहां 597 कोरोना मरीज हैं. इनकी देख रेख और इलाज के लिए सिर्फ 6 डॉक्टर हैं. एक डॉक्टर 100 कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है यानी डॉक्टर और कोरोना मरीजों का अनुपात 1:100 का है. यहां हेल्थकेयर स्टाफ की भारी कमी है. ऐसे में कोरोना मरीजों की जांच करना और उनका इलाज करना चुनौतीपूर्ण हो गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन ने 200 से ज्यादा मरीजों का वर्ली के डोमे कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. हमें इन मरीजों के इलाज की डिटेल भी नहीं दी गई है. बुधवार को चक्रवाती तूफान निसर्ग ने उस समय महाराष्ट्र में दस्तक दी, जब कोरोना वायरस ने पहले ही सूबे में तबाही मचा रखी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
हिंदुस्तान में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 74 हजार 860 तक पहुंच गई है, जिनमें से ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सूबे में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 38 हजार के पार है. राज्य में अब तक 31 हजार 333 मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः मुंबई में आते ही कमजोर पड़ा तूफान निसर्ग, बारिश जारी लेकिन बड़ा खतरा टला
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए थे, जहां अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 42 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा मंगलवार को कोरोना से 122 लोगों की मौत भी हुई थी.