The district administration is fully cautious about the two-day visit of Jhansi Chief Minister Yogi Adityanath. The district administration has stepped up its preparations as soon as the Chief Minister’s program arrives. The district police force is on alert regarding security arrangements.
Dec 6, 2019 11:13
74
0
झाँसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस फोर्स अलर्ट पर है।
दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 तारीख को दोपहर 2:20 पर झांसी पहुंच रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री झांसी पहुंचते ही पैरामेडिकल कॉलेज जाएंगे वहां का निरीक्षण करेंगे इसके बाद 3:00 बजे योगी आदित्यनाथ बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का उद्घाटन भी करेंगे साथ ही 3:00 बजे सीएम योगी पैरामेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम का निरीक्षण करेंगे 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयुक्त सभागार में अधिकारियों की मौजूदगी में सांसद विधायक के साथ समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस झाँसी में रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे। अगले दिन 8 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ सुबह 9:45 पर मेडिकल कॉलेज झांसी जाएंगे। वहां पर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन भी करेंगे साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तत्पश्चात योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:10 पर बांदा जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे।
डॉ ओपी सिंह (एसएसपी झाँसी) ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी स्थल जहाँ कार्यक्रम निर्धारित है सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में 5 ASP, 20 DSP और 25 इंस्पेक्टर साथ ही 3 कंपनी PAC बाहर से बुलाई गई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर होगी।