- यूपी में 569 लोगों की पहचान
- तबलीगी जमात से आए थे वापस
यूपी प्रशासन ने 569 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो तबलीगी जमात से वापस आए हैं. प्रशासन ने इन सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखा है. इतना ही नहीं संबंधित पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारी को भी इस बात की जनकारी दे दी गई है. वहीं गुरुवार को गाजियाबाद में कुल 240 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो दिल्ली के मरकज समेत कई अन्य जमातों में भी शामिल होकर वापस आए हैं. इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है.
हालांकि इनमें से अधिकतर को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को होम क्वारनटीन कर रखा गया है. गाजियाबाद के लोनी इलाका थाने से 88 लोगों की पहचान हुई है, जो दूसरे राज्यों जैसे- कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में होने वाले मजहबी कार्यक्रमों से हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
वहीं 218 ऐसे लोगों की पहचान हुई है जो विदेशी नागरिक हैं. ये सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हैं. हालांकि उनका तबलीगी जमात से कोई लेना-देना है कि नहीं, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. यूपी प्रशासन ने इन सभी के मेडिकल परीक्षण का भी आदेश दिया है. साथ ही उन्हें क्वारंटीन रखने को कहा है.
अगर किसी विदेशी नागरिक के टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
वहीं गौतम बुद्ध नगर डीएम वॉर रूम ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 1 अप्रैल को दादरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उन इलाकों को सील करने को कहा है जहां से आठ व्यक्तियों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ये सभी स्थान 3 अप्रैल रात्रि 10:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील रहेंगे. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.