- पहले जब भी चीन के साथ विवाद हुआ BJP यूपीए के साथ थी
- ‘अभी कूटनीति पर टिप्पणी करने का सही समय नहीं’
आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम ‘सुरक्षा सभा’ में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विश्व की नीतियां बदल रही हैं और भारत भी इस पर नजर रखे हुए है. भारत की नीतियां भी बदलेंगी. सरकार किसी की रही हो, भारत में विकास के काम हुए हैं. लेकिन कोविड-19 के समय में भारत अपनी नीतियों पर गौर करेगा. इसी दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए के समय में भी चीन से विवाद हुआ था और भारतीय जनता पार्टी सरकार के साथ थी.
सुरक्षा सभा की पूरी कवरेज पढ़ें..
चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है और हम पूरी तरह भारत सरकार के साथ हैं. हमारा ये मानना है कि चीन द्वारा भारत की जो जगह अवैध तरीके से हथियाई है वो भारत को मिलना चाहिए. ये मुद्दा भाजपा और कांग्रेस का सवाल नहीं बल्कि देश का सवाल है.
E-Agenda Aaj Tak Live Updates
रूडी ने कहा, पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपने नीतियों के आधार पर काम किया. इसके बाद हमें दोबारा चुना गया और फिर आगे बढ़ चुके हैं. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 2013 में कांग्रेस की सरकार थी और चीन लाइन ऑफ कंट्रोल तक आ गया था. हमने कोई टिप्पणी नहीं की.
मनीष तिवारी ने आगे कहा कि 2009 में देश के उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीन गए और व्यापार समझौता किया. फिर 2009 में एक और घटना घटी, जब मनमोहन सिंह अरुणाचल जाने लगे तो चीन ने खूब हल्ला किया, उस समय भी हम पीएम सिंह के साथ थे.
तीनों सेना के पूर्व प्रमुखों की हुंकार- ‘बॉर्डर का हल निकलना जरूरी, हम पूरी तरह से तैयार’