Tuesday, December 24, 2024
HomestatesUttar Pradeshलद्दाख में तनातनी के बीच भारत-चीन के फील्ड कमांडरों में वार्ता शुरू...

लद्दाख में तनातनी के बीच भारत-चीन के फील्ड कमांडरों में वार्ता शुरू – India china field commanders start talking lac galwan nala area northern ladakh

  • बातचीत के इतर दोनों पक्षों ने क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ाई
  • चीन ने गालवान नदी के पास कई सड़कों का निर्माण किया

एक बार फिर भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव उभरने के कारण दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है. लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत और चीन के फील्ड कमांडरों के बीच उत्तरी लद्दाख में गालवान नाला क्षेत्र में जारी गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत चल रही है.

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन भले ही क्षेत्र में भारतीय निर्माण गतिविधियों पर आपत्ति जता रहा हो, लेकिन हाल ही में उनके हेलिकॉप्टर भारतीय गश्त बिंदु पर आए थे.

सीमा के करीब चीन ने बनाई कई सड़क

सूत्र ने कहा, ‘हमारे उपग्रह की निगरानी और खुफिया जानकारी से पता चला है कि चीन ने गालवान नदी के पास भारतीय गश्त बिंदु के पास सैनिकों के लाने-ले जाने और सामानों की सप्लाई के लिए क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण किया है. यह गालवान नदी श्योक नदी की सहायक नदी है.’

इसे भी पढ़ें— चीन ने छुपाए कोरोना के आंकड़े? रिपोर्ट में दावा- जितने बताए, उससे आठ गुना

सूत्रों ने कहा कि दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में 81 ब्रिगेड के अधिकारियों और उनके चीनी समकक्षों के बीच बैठकें हो रही हैं. यहां तक ​​कि दोनों पक्षों ने क्षेत्र में अपनी-अपनी सैन्य उपस्थिति भी बढ़ा दी है.

2 हफ्ते से तनाव बरकरार

गालवान नाला क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले दो सप्ताह से लगातार तनाव बना हुआ है.

सूत्रों ने बताया कि चीनी बुनियादी ढांचे के विकास के बाद भारत की ओर से LAC के किनारे सीमा सड़क संगठन (BRO) का उपयोग करते हुए सड़कों का नेटवर्क भी बनाया गया.

इसे भी पढ़ें— ट्रंप का वार- अफवाहें फैला रहा चीन, मुझे चुनाव में हरवाना चाहता है

भले ही चीनी हेलिकॉप्टर्स गालवान नाला क्षेत्र में भारतीय गश्त लाइन के करीब उड़ान भर रहे हों, लेकिन वे क्षेत्र में भारतीय उड़ान गतिविधियों पर आपत्ति उठाते रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा डोमेन में शीर्ष स्तर के अधिकारियों की ओर से स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है और तनाव की स्थिति को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100