वन मंत्री श्री सिंघार का दौरा कार्यक्रम
भोपाल : बुधवार, फरवरी 12, 2020, 15:40 IST
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 13 फरवरी को धार जिले के डेहरी उपड़ी (घाटा बिल्लौद) और ग्राम दिग्ठान में गोदाम का भूमि-पूजन करेंगे। वे इसी दिन नौगांव में मुंज सागर तालाब सौन्दर्यीकरण और पहुँच मार्ग का भूमि-पूजन करेंगे।
श्री उमंग सिंघार 14 फरवरी को गंधवानी में जय किसान फसल ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे 15 फरवरी को ग्वालियर में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वन मंत्री 16 फरवरी की सुबह भोपाल लौट आयेंगे।
सुनीता दुबे
Source link