Sunday, February 23, 2025
HomestatesUttar Pradeshवारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ 'मुस्लिम' 100 करोड़...

वारिस पठान का भड़काऊ बयान, कहा- हम 15 करोड़ ‘मुस्लिम’ 100 करोड़ लोगों पर भारी – Aimim former mla waris pathan controversy comment 15 crore muslims to tough on 100 crore people caa protest

  • वारिस पठान ने कहा- सिर्फ शेरनियों के बाहर निकलने से ही छूट गए पसीने
  • विवाद बढ़ने पर AIMIM नेता की सफाई- किसी धर्म के खिलाफ नहीं कहा

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से निकली चिंगारी पर विरोध की राजनीति तेज हो गई है. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने बेहद विवादित बयान दिया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं.

पूर्व विधायक वारिस पठान ने जहर उलगते हुए कहा, ‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है. हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है. हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए. अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा. हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.’

विवाद बढ़ने पर वारिस पठान ने दी सफाई, नहीं मांगी माफी

इसको लेकर जब विवाद बढ़ा, तो AIMIM के प्रवक्ता नेता वारिस पठान ने सफाई दी, लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मैंने देश और किसी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. सीएए के खिलाफ हर धर्म के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के नेता तो गोली मारने की बात तक कहते हैं. बीजेपी देश के लोगों को अलग करना चाहती है. लोगों को समझना जरूरी है. मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा.’

ये भी पढ़ें: स्टडी में खुलासा, एंटीबायोटिक्स से शुरुआती डिमेंशिया का इलाज संभव

आज भारत में 130 करोड़ की आबादी है, ये भाजपा के नेता हमें उसमें से अलग करना चाहते हैं. हम इस देश का अटूट हिस्सा हैं. इस देश पर जितना पीएम मोदी का हक है, उतना ही अधिकार वारिस पठान का भी है.

ये भी पढ़ें: कमरों में बढ़ रही गैसें आपको बना देंगी मंदबुद्धि, जानें इसके खतरे

इससे पहले हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमने इस मुल्क पर 800 साल तक हुक्मरानी और जांबाजी की है. यह मुल्क हमारा है, हमारा था और हमारा ही रहेगा. जिस लाल किले से प्रधानमंत्री तिरंगा लहराते हैं, उसको भी हमारे पुरखों ने बनवाया है. मुसलमानों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. उनको इस मुल्क से कोई नहीं निकाल सकता है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k