सीएम भूपेश बघेल ने अहम निर्देश दिए हैं. (फाइल फोटो).
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सभी शासकीय कार्यालयों में काम-काज शुरू करने से पहले दफतरों को सैनिटाइज (Sanitize) करने के निर्देश मुख्य सचिव आरपी मंडल को दिए हैं.
सीएम बघेल के निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश में कहा है कि निकट भविष्य में लाॅकडाउन खत्म होने और शासकीय कार्यालयों में काम-काज शुरू होना संभावित है. शासकीय कार्यालयों में बड़ी संख्या में आमजनों का आना भी स्वाभाविक है. देशव्यापी इस आपदा का प्रभाव लम्बी अवधि तक रहना निश्चित है, इसलिए कार्यालयों में सैनिटाइजेशन करना आवश्यक है जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
आपको बता दें कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 23 जिले ग्रीन जोन, 4 जिलों को ओरेंज जोन और कोरबा जिले को रेड जोन में रखा गया है. कोरोना को लेकर 27 अप्रैल शाम 5 बजे तक की स्थिति इस तरह से है. अब तक 14987 संदिग्धों की जांच की गई जिसमें 13882 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है. अब तक कुल 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 1068 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 37 में से 32 पूरी तरह से स्वस्थ हो कर हो डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी 5 एक्टिव मरीजों का इलाज एम्स में किया जा रहा है. साथ ही वर्तमान समय में 27878 लोग होम क्वारंटीन में हैं.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बनाया गया कंट्रोल रूम, ऐसे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
पानी नहीं दिया तो पिता ने की बेटे की हत्या, पलंग के पीछे चादर में छिपा रखी थी लाश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 12:17 PM IST