कोरोना वायरस के कारण जूम ऐप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. कई देशों में लॉकडाउन है ऐसे में लगभग सभी घर से काम और ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें जूम ऐप का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है.
वहीं सिंगापुर ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए जूम ऐप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हैकर्स ने जूम ऐप को उस दौरान हैक किया था, जब ऑनलाइन क्लास चल रही थी. फिर ऐप को हैक कर अश्लील तस्वीरें छात्रों को दिखाईं, जिसके बाद इसे बैन करने का फैसला लिया गया.
Live Updates: महाराष्ट्र में 12 घंटे में कोरोना के 92 नए केस, देश में अब तक 239 मौतें
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सिंगापुर में लॉकडाउन के दौरान सभी छात्र ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. ये क्लास जूम ऐप के जरिए ही ली जा रही थीं. जिसमें दो हैकर्स ने भूगोल की ऑनलाइन कक्षा को बाधित किया. जब ये बात सरकार को मालूम चली तो उन्होंने इस पर सख्त कदम उठाया. वहीं शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की जांच हो रही है.
सिंगापुर मंत्रालय के शिक्षा प्रौद्योगिकी के निदेशक एरोन लोह ने बताया, ”सुरक्षा बढ़ाने के लिए हम पहले से ही जूम के साथ काम कर रहे हैं. ताकि इसकी सुरक्षा सेटिंग्स को बढ़ाया जा सके और इन सुरक्षा उपायों को स्पष्ट और आसान बनाया जा सके. ऐसे में हमारे शिक्षक सुरक्षा संबंधी मुद्दे के समाधान तक जूम का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
टेलीकॉन्फ्रेंसिंग की गड़बड़ियों से प्रभावित होने वाला सिंगापुर एकमात्र देश नहीं है. अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने भी 30 मार्च को लोगों को आगाह किया था कि बैठक के लिए जूम का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इस तरह की कई खबरें आई हैं कि हैकर्स अश्लील मैसेज या वीडियो जारी कर रहे हैं.