सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ मामले में दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी. बता दें कि वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट की प्रोसिडिंग की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की मांग वाली अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. जयसिंह ने अपनी मांग में कहा था कि उन्होंने अपनी अर्जी में 26 सितंबर 2018 के आदेश के अनुसार महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की मांग की है.