भोपाल। हैदराबाद में बलात्कार के बाद दिशा को जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर होने पर मध्यप्रदेश के बड़े भाजपा नेताओं ने खुशी जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान सहित इन नेताओं ने हैदराबाद पुलिस को बधाई दी और टिट फॉर टैट वाली कार्रवाई की प्रशंसा की है। हालांकि इस मामले में सत्ताधारी कांग्रेस के नेता प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
त्काल सबक के रास्ते निकलेंगेः उमा भारती
इस सदी के 19 वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी तथा भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस। – उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री
दुष्टों से यही व्यवहार होः शिवराज
हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। जो जस कीन तो तस फल चाखौं। – शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री
साहसिक निर्णयः राकेश सिंह
हैदराबाद के दरिंदों को उनके ठिकाने पर पहुंचा दिया गया। वे कानून से भागकर पुनः अपराध कर सकते थे। हैदराबाद पुलिस को त्वरित और साहसिक निर्णय के लिए बधाई।– राकेश सिंह, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा
पुलिस को बधाईः नरोत्तम
अनुज वधु भगिनी सुत नारी। सुनु सठ कन्या सम ए चारी॥ इन्हहि कुदृष्टि बिलोकइ जोई। ताहि बधें कछु पाप न होई॥ हैदराबाद पुलिस को बधाई।– नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री