- हॉस्पिटल के स्टाफ ने बिना पीपीई किट पहने दफनाया शव
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, कलेक्टर ने बैठाई जांच
तमिलनाडु के त्रिची का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कोविड 19 मरीज की बॉडी को गड्ढे में दफनाया जा रहा है. वहां एक शख्स पीपीई किट पहने हुए हैं तो दो अन्य शख्स सिर्फ मास्क और ग्लव्स के साथ बॉडी को हैंडल कर रहे हैं.
जब एक शख्स बॉडी के निचले हिस्से को गड्ढे में डालने में कठिनाई महसूस कर रहा था तो जो इस पूरे वाकये की रिकॉर्डिंग कर रहा था, उसने कहा कि बॉडी को जल्दी गड्ढे में डालकर निकलो.
क्या भारत में आंकड़ों से ज्यादा हैं कोरोना से होने वाली मौतें?
बुरी तरह दफनाई गई बॉडी
जिस एंबुलेंस को बॉडी दफनाने के लिए इस्तेमाल किया गया, उसके नाम से सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि बुरी तरह एक बॉडी को दफनाया गया.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद हॉस्पिटल के डीन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वीडियो को क्रॉप करके दिखाया गया और बॉडी के साथ किसी तरह असम्मान प्रकट नहीं किया गया है.
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, परिवार ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीपीई किट नहीं पहनने पर उठे सवाल
हालांकि इस बात पर हॉस्पिटल ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि बॉडी को दफनाते वक्त दो अन्य शख्स पीपीई किट क्यों नहीं पहने थे. त्रिची कलेक्टर ने इस बारे में एक जांच समिति बैठा दी है कि दफनाने के समय दो लोग पीपीई किट क्यों नहीं पहने हुए थे.