पुलिस की गिरफ्त में खड़े नाबालिग के साथ गैगरेप करने वाले आरोपी.
कोरिया (Korea) में चार दरिंदों के द्वारा एक नाबालिक बच्ची का अपहरण (Abduction) कर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 26, 2020, 5:26 PM IST
जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ दुर्गा पूजा देखने शिवधारा बिहारपुर मंदिर गई थी. रात में लगभग 11 बजे मंदिर के पास अपने ममेरे भाई से बातचीत कर रही थी. इसी दौरान 04 लड़के धीरज, लक्ष्मण, रंजीत और बिहारी ने लड़की का अपहरण कर लिया. लड़के नाबालिक को जंगल में ले गये और बारी- बारी से चारों लोगों ने उससे रेप किया.
दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, 32 नक्सलियों ने किया सरेंडरपूरी घटना रात 11.30 बजे से 02.20 के बीच हुई. घटना के बाद पीड़िता जैसे-तैसे सुबह 5 बजे अपने घर पहुंची. डर के कारण उसने अपने रेप की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन शाम को उसने परिजनों को पूरी बात बता दी, जिस पर पीड़िता के परिजन उसे लेकर रात 9 बजे मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 362/2020 धारा 376 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान राकेश सिंह उर्फ धीरज पिता रघुपत सिंह 25, बडकाबहरा थाना केल्हारी जिला कोरिया, रंजीत सिंह उर्फ मुन्ना पिता मैनेजर जाति गोड उम्र 22 वर्ष लोहारी थाना पोडी जिला कोरिया, लक्ष्मण सिंह उर्फ चेक पिता उमेन्द्र सिंह, उम्र 22 वर्ष बिहारपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया और छोटू उर्फ बिहारी पिता भैयालाल गोड, उम्र 19 वर्ष करौधिया थाना बिजूरी जिला अनुपपुर के रूप में हुई है.