- राज्यपाल ने की 9 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की अपील
- फडणवीस बोले- राज्यपाल का फैसला संविधान के अनुरूप
कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल ने 9 विधान परिषद की खाली सीटों पर चुनाव कराने की अपील की है. चुनाव आयोग से राज्यपाल ने कहा है कि राज्य में मौजूदा अनिश्चितता को समाप्त करने की दृष्टि से विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो, जो 24 अप्रैल से खाली पड़ी हैं.
राज्यपाल के इस फैसले का महाराष्ट के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अनिश्चिता के माहौल को देखते हुए राज्यपाल का यह फैसला बिलकुल सही है और संविधान के अनुरूप है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त सदस्य मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं होने चाहिए. सीएम उद्धव ठाकरे को हमारी शुभकामनाएं हैं. उम्मीद है चुनाव आयोग गृह मंत्रालय से इस पर बातचीत करके उचित फैसला लेगा.
उद्धव की राह होगी आसान, राज्यपाल ने EC से कहा- जल्द कराएं विधान परिषद के चुनाव
इधर, गुरुवार को तीन दलों ने राज्यपाल से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एमएलसी नामित करने का अनुरोध किया. साथ ही राज्यपाल को पत्र सौंपकर शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद की 9 सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव कराने की भी बात कही.
उद्धव ठाकरे किसी सदन के सदस्य नहीं हैं
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के बीच कई छूट और उपायों की घोषणा की है. ऐसे में विधान परिषद के चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, उन्हें 27 मई से पहले परिषद में निर्वाचित होने की जरूरत है.