- December 31, 2024, 00:13 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के चिकनी धरमपुर गांव के एक किसान के खेत में किए गए बोरवेल में पानी के साथ आग निकलने का नजारा देख ग्रामीण दंग रह गए. चिकनी गांव में एक दिन पहले बोरवेल की खुदाई की गई. कल से किसी ज्वलनशील गैस का रिसाव शुरू हुआ और किसी तरह से उसमें आग लग गई . बीते 24 घंटे से आग निकल रही है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भी मैदानी अमला 24 घंटे तक नजर नहीं आया. कुछ ग्रामीण इसे आस्था से जोड़ते हुए पूजा-पाठ भी करने लगे. फिलहाल गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर आग को किसी तरह से गिले कपड़ों से बुझा दिया है लेकिन अज्ञात गैस का रिसाव अब भी जारी है.
Source link