Wednesday, February 5, 2025
HomestatesUttar Pradeshमरकेज केस: 300 विदेशी जमातियों से पूछताछ, मौलाना साद पर लगे गंभीर...

मरकेज केस: 300 विदेशी जमातियों से पूछताछ, मौलाना साद पर लगे गंभीर आरोप – tablighi jamaat markaz case foreign jamati inquiry maulana saad crime branch

  • 700 विदेशी जमातियों का पासपोर्ट जब्त
  • 300 जमातियों से पुलिस ने की पूछताछ

तबलीगी जमात के मौलाना साद पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा कस चुका है. मौलाना के करीब 300 विदेशी जमातियों से गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की. मौलाना के तमाम राज उन विदेशी जमातियों ने खोल दिए हैं, जिन्हें मौलाना साद ने लॉकडाउन के दौरान जबरन मरकज में रोक रखा था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब मौलाना साद के उन राजदारों तक पहुंच गई है, जो उसके इर्द गिर्द रहा करते थे. इनमें उसके विदेशी राजदार भी हैं. गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने 300 विदेशी जमातियों से पूछताछ की है. इन सभी जमातियों से दिल्ली में उनके ठिकानों और क्वारनटीन सेंटर के बारे में पूछताछ की गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विदेशी जमातियों से पूछताछ

मार्च में ये सभी जमाती निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. जिन 300 विदेशी जमातियों से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है ये उन्हीं 700 विदेशी जमातियों में के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिनके पासपोर्ट और अन्य दूसरे दस्तावेज क्राइम ब्रांच ने जब्त किए थे. बाकी 400 जमातियों से भी जल्द क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर सकती है.

मौलाना साद पर गंभीर आरोप

क्राइम ब्रांच को पूछताछ में जमातियों ने बताया है कि कोरोना फैलने की खबरें आने के बाद वो 20 मार्च को निजामुद्दीन मरकज छोड़ देना चाहते थे, लेकिन मौलाना साद ने उन्हें जाने नहीं दिया. खैर मौलाना साद भले ही अबतक पुलिस की पहुंच से दूर है, लेकिन ज्यादा दिन तक वो भाग नहीं पाएगा.

जमातियों के बयान ने बढ़ाई मुश्किल

क्राइम ब्रांच को मौलाना साद के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि पुलिस के नोटिस देने के बावजूद उसने जमातियों को जानबूझकर मरकज में रोका. जमातियों ने बयान में जो कुछ बताया है कि उससे मौलाना साद की मुश्किलें बहुत बढ़ गई हैं

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

वीजा मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच ने मरकज में शामिल होने वाले 700 जमातियों के पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए हैं. अब क्राइम ब्रांच इस बात की भी जांच कर रही है कि मरकज में शामिल होने वाले विदेशी जमातियों ने किस आधार पर वीजा हासिल किया था और वीजा दिलाने में मौलाना साद की क्या भूमिका थी. क्राइम ब्रांच ने गृहमंत्रालय को भी इसकी जानकारी दे दी है.

कोरोना जांच को लेकर गुमराह करने की कोशिश

मौलाना साद अपने कोरोना टेस्ट के बारे में भी अबतक सच नहीं बता रहा है. क्राइम ब्रांच ने उसे सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने को कहा था. तो कुछ दिन बाद चिट्ठी लिखकर मौलाना ने बताया कि उसने सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करा लिया है और रिपोर्ट भी क्राइम ब्रांच को भेज दी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

शामली में छापा, आईओ कोरोना पॉजिटिव

क्राइम ब्रांच मौलाना साद की तलाश में दिल्ली के अलावा कई बार शामली भी जा चुकी है, जहां उसका आलीशान फॉर्महाउस है. वहां जांच के लिए गई क्राइम ब्रांच की टीम के आईओ भी कोरोना पॉजिटिव होकर अभी क्वारनटीन में हैं. इसके बाद शामली थाने के कई पुलिसवालों को भी क्वारनटीन किया गया है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k