भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को बीजेपी आलाकमान ने सख्ती से लिया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अनंत हेगड़े को पूरे बजट सत्र के लिए संसदीय दल की बैठक में आने पर रोक लगा सकती है. मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की सुबह 9:30 बजे बैठक है. हो सकता है उसमें हेगड़े शामिल न हों. इससे पहले पार्टी ने अनंत हेगड़े को महात्मा गांधी पर दिए बयान पर फटकार लगाते हुए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा था. बता दें, हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था जिस पर काफी हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने हेगड़े को बीजेपी से निकालने की मांग की है.