छतरपुर, छतरपुर में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉक्टर चंदन यादव पहुंचे बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट का मंत्र दिया उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस दिल्ली और भोपाल से नहीं बल्कि छतरपुर से चलेगी हर कार्यकर्ता तय करेगा कि आखिर चुनाव को कैसे लड़ना है इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की सरकार एवं मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए विफलता के कई उदाहरण पेश किया….जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि भगवान राम ने कहा कि प्राणी मात्रा में सद्भावना हो जो लोग ये कहते हैं कि हम हिंदू गांव बनाना चाहते हैं मैं उनसे आग्रह करना चाहता हूं की पूरा ब्रह्मांड अरबों साल पहले हिंदुओं के भावनाओं के बाद ही सर्वो सर्वा है तो फिर अरबों अरबों साल पहले राम थे तो पूरा विश्व हिंदू होना चाहिए गांव क्यों होना चाहिए…इसलिए गांव होना चाहिए क्योंकि वोट मांगते है…….
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार 2014 से अब 5 गुना ज्यादा महंगाई हैं जब नारा आया उसका.. उन्होंने कहा था बहुत हुई बेरोजगारी की मार अबकी बार मोदी सरकार… देश में आज से ज्यादा पिछले 75 साल में कभी इतनी बेरोजगारी नहीं रही उन्होंने कहा कि बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार अबकी बार मोदी सरकार…किसान आत्महत्या में विश्व में नंबर वन हमारा देश हो गया… किसान एक ऐसा नहीं बचा जो किस बैंक से लोन नहीं ले रहा… मोदी जी ने कहा था कि देश के चौथे स्थान को दुनिया में कैसा देश करूंगा जो विश्व गुरु होगा… आज दान के पासपोर्ट से पीछे हमारा पासपोर्ट की इज्जत बच गई….मोदी जी ने कहा था फोर्स की आज ही एक लिस्ट आई जो दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावी जिसमें इंडिया के एक भी नहीं… पूरे बुंदेलखंड के तीन गुना जमीन पर चीन ने हिंदुस्तान पर कब्जा कर रखा है…साथियों बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिसका भारत ने निर्माण किया जिसका निर्माण इंदिरा जी ने किया वह मोदी जी के पास बैठता है और मोदी जी को चार सुना कर जाता है मोदी जी मौन रहते है….मोदी जी को जो…
बाइट, जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस